whatAppSrc, label: #https://cf-img-a-in.tosshub.com/lingo/gnt/images/video/202202/sunil_vyas-sixteen_nine.jpg

INFO:
इंदौर के स्क्रैप आर्टिस्ट सुनील व्यास घर के कचरे को खूबसूरत कलाकृतियों में बदल देते हैं. सुनील ने बेकार लकड़ी, टूटे हुए प्लास्टिक के टुकड़ों, मेटल, पेपर, पुराने कपड़े आदि के इस्तेमाल से ऐसी अद्भुत कलाकृतियां बनाई हैं कि ये कला के क्षेत्र में नायाब नमूने बन गए हैं. सुनील व्यास कोई पेशेवर कलाकार नहीं हैं बल्कि उन्होंने शौकिया इस कला में हाथ आज़माना शुरू किया था. शुरूआत में तस्वीरें कुछ खास नहीं बना करती थीं, लेकिन आज वो एक मंझे हुए कलाकार बन गए हैं. कबाड़ से बनी ये कलाकृतियां ही आज सुनील व्यास के रोजगार का माध्यम हैं. देखें पूरी खबर.
Indore: घर के कचरे से तैयार की अद्भुत कलाकृतियां, देखकर रह जाएंगे दंग